चीन जैसे भारत में घुसा है वैसे हम कर्नाटक में घुसेंगे: संजय राउत

Spread the love

देहरादून: कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा पर चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा| दोनों राज्यों के बिच चल रहे इस तनाव के बिच शिवसेना नेता ने एक बयान जारी किया हैं| जिसके बाद से सियासत गरमा गयी हैं| दरअसल, शिवसेना नेता ने कहा हैं कि वह कर्नाटक में उसी तरह से प्रवेश करेंगे जैसे चीन देश में प्रवेश कर रहा हैं|

पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। हम इसे चर्चा के जरिए सुलझाना चाहते हैं लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री आग लगा रहे हैं। महाराष्ट्र में एक कमजोर सरकार है और इस पर कोई स्टैंड नहीं ले रहा है। 

राउत ने कहा कि विपक्ष के नेता अजीत पवार ने पहले विधानसभा में सीमा विवाद का मुद्दा उठाया और कहा कि महाराष्ट्र के एक लोकसभा सदस्य को बेलगावी में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में तय हुआ कि किसी को वहां जाने से नहीं रोका जाएगा, फिर वहां के कलेक्टर ऐसा फैसला कैसे ले सकते हैं।

Previous post वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने संभाला सूचना आयुक्त का पद, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
Next post शिक्षा महानिदेशक ने अपर निदेशक व समस्त शिक्षाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक