20 हजार कर्मचारियों को निकाल सकता है अमेजन

Spread the love

देहरादून: ट्विटर, गूगल, फेसबुक, पेप्सिको के बाद अब अमेजन भी बड़े स्तर पर कर्मचारियों को निकालने जा रहा है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले महीनों में अमेजन करीब 20 हजार कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। 

रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन अपने विभिन्न विभागों से कर्मचारियों को बाहर करने पर विचार कर रही है, जिसमें डिस्ट्रिब्यूशन वर्कर, कॉर्पोरेट एक्सक्यूटिव और तकनीकी स्टाफ शामिल हो सकता है। जानकारी के अनुसार, कंपनी के अनुबंधों के अनुसार अमेजन अपने बर्खास्त किए जाने वाले कर्मचारियों को 24 घंटे का नोटिस और अतिरिक्त भत्ता देकर बाहर निकलेगी।

बता दें, कोरोना महामारी के दौरान अमेजन की ओर से कर्मचारियों की ओवर-हायरिंग की गई थी।

Previous post पर्यटन मंत्रालय ने एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छता कार्यशाला का किया आयोजन
Next post सतपाल महाराज के किए फर्जी हस्ताक्षर, निजी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज