गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या, रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

Spread the love

देहरादून: राजस्थान के सीकर में चार बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है।

राजू ठेहट की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है। हरियाणा और झुंझुनू की सीमाओं को सील कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि गैंगस्टर राजू ठेहट अपराध की दुनिया को छोड़ कर राजनीति में आनेवाला था।

सीकर के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि राजू ठेहट की हत्या कर दी गई। सीसीटीवी के आधार पर हत्याकांड में चार युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक युवक राजू से बातचीत भी कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि दोनों में जान-पहचान थी। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं रोहित गोदारा के हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने पर एसपी ने कहा कि इसकी जांच करवाई जा रही है। 

Previous post गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या, रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
Next post राज्य वन्यजीव बोर्ड का पुनर्गठन, गैर सरकारी संगठन और सदस्यों को दो साल के लिए किया चिन्हित