हेमकुंड साहेबः बर्फ में दबा लापता महिला श्रद्धालु का शव बरामद

Spread the love

ग्लेशियर खिसकने से यात्रा मार्ग बंद,
चमोली। रविवार शाम हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकुड़ी ग्लेशियर प्वाइंट के पास ग्लेशियर खिसकने से बर्फ में लापता हुई महिला का शव सुबह एसडीआरएफ ने बर्फ में दबा हुआ महिला यात्री का शव बरामद कर लिया है। वहीं, यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ आने से रास्ता बंद हो गया है। जिससे यात्रा भी रोकी गई है। इसके अलावा अन्य पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर बीती रात ही सुरक्षित निकाल लिया गया था।
गौरतलब हैं कि बीती शाम को अटलाकोटी में हिमखंड टूटने से अमृतसर के छः यात्री बर्फ के साथ खाई में गिर गए थे। जिनमें से पांच को तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया था। एक महिला श्रद्धालु लापता हो गयी थी।
हिमखंड खिसक जाने के कारण जसप्रीत सिंह निवासी हकीमा गेट अमृतसर पंजाब का परिवार गलेशियर मे दब गए जिस पर मौके पर मौजूद नेपाली कंडी मजदूरों व स्थानीय दुकानदारों ने जसप्रीत सिंह और उनकी पुत्री मनसीरत कौर, पुष्पप्रीत कौर, मनप्रीत कौर पत्नी रवनीत सिंह,व रवनीत सिंह निवासी अमृतसर पंजाब को सुरक्षित रेस्क्यू कर घाघरिया लाया गया था।
घटना मे जसप्रीत सिंह की पत्नी कमलजीत कौर उम्र 37 वर्ष अभी गलेशियर मे दबने के कारण लापता हो गयी। रात्रि को अंधेरे के चलते रेस्क्यू रोक दिया था । तड़के आईटीबीपी के 15 जवानों ने रेस्क्यू की कमान संभाली हैं। बताया जा रहा है कि सुबह रेस्क्यू टीम ने लापता महिला का शव बरामद कर लिया।

Previous post सीएम धामी से मिले स्पेशल ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी व कोच
Next post दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला,हालत गंभीर