मैक्स और ट्रक की टक्कर,दो की मौत,आठ घायल

Spread the love

देहरादून: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के समीप देर रात मैक्स और ट्रक की टक्कर में दो लोग की मौत और आठ लोग घायल हो गए। मैक्स में सवार सभी श्रद्धालु थे, जो केदारनाथ धाम में दर्शन कर वापस आ रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग, गूलर के पास एक मैक्स व ट्रक की आपस मे टक्कर होने से मैक्स में कुल सवार 10 लोग में से आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 सेवा से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों मृतकों के शव एसपीएस सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजे गए। यहां पोस्टमार्टम करके इनके शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मृतकों में आनंद कलवार पुत्र मोहन कलवार (22 वर्ष),निवासी दिल्ली, और मैक्स चालक शामिल है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में विवेक कलवार निवासी बीरगंज नेपाल ,साहिल कलवार , रोहित, गुलशन कानू,अविनाथ कलवार, रंजन, आदित्य कानू सभी निवासी नेपाल, ट्रक चालक विकी कलवार ,निवासी-वुलनी बेहड सहारनपुर यूपी शामिल है।

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मैक्स में सभी श्रद्धालु सवार थे जो केदारनाथ के दर्शन करके ऋषिकेश लौट रहे थे और ट्रक श्रीनगर की ओर जा रहा था। बाबा के धाम में मत्था टेककर आ रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई।

Previous post बस खाई में गिरी, दो की मौत,40 चोटिल
Next post वर्कशॉप में खड़ी कारों में लगी भीषण आग