सड़क दुर्घटना में एक की मौत,एक गंभीर

Spread the love

रुड़की: देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा गयी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार हरियाणा के पानीपत जिला निवासी तीन लोग स्विफ्ट कार से शुक्रवार की देर रात हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार मंगलौर हरिद्वार हाईवे पर खटका गांव के पास पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में संजय (32) निवासी समालका, जिला पानीपत हरियाणा, विकास (35) निवासी खोजकीपुरा जिला पानीपत हरियाणा तथा दीपक निवासी पूटरा जिला पानीपत हरियाणा घायल हो गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Previous post ग्रीष्मकाल के लिए खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट
Next post केदारनाथ धाम और गंगोत्री में हिमपात,तापमान गिरा