गगोत्री की पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

Spread the love

देहरादून: गंगोत्री धाम में बीते शनिवार रात से हल्की बर्फबारी रविवार तड़के तक जारी रही। बर्फबारी के चलते जहां धाम से लगी पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं तापमान में गिरावट से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तीर्थपुरोहित माधव सेमवाल, मंदिर समिति कर्मचारी प्रेम बहादुर ने बताया कि बर्फबारी से तापमान काफी गिर गया है, जिसके चलते कडाके की सर्दी महसूस हो रही है।  

दूसरी ओर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू के पास मलबा व पत्थर आने से अवरुद्ध कुछ देर बंद रहा।  मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में रविवार को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Previous post आकाशीय बिजली गिरने से 350 बकरियां मरी
Next post आग लगने से किसान की झोपड़ी खाक, चपेट में आए मवेशी