छह महीने तक लगी शिक्षकों व कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक

Spread the love

देहरादून: प्रदेश में 16 मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसे देखते हुए शासन ने छह महीने तक शिक्षकों और कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाने का आदेश जारी किया हैं।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि विभाग बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है। राज्य में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है। शिक्षक और विभाग से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाने के साथ ही परीक्षा केंद्र के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी।

शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सचल दल गठित किए गए हैं। इसके अलावा कई परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

Previous post ‘बधाई दो’ की शूटिंग और सब्सिडी के लिए मिले सहयोग पर टीम ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
Next post इन्फ्लुएंजा वायरस से एक व्यक्ति की हुई मौत