डंपर की चपेट में आकर नौ वर्षीय बालिका की मौत, मां के साथ स्कूटी पर जा रही थी स्कूल

Spread the love

देहरादून: डंपर की चपेट में आने से नौ साल की बालिका की मौत हो गई। नैना अपनी मां के साथ स्कूटी  पर स्कूल जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। 

सोमवार सुबह संतोष कॉलोनी बनबसा निवासी नैना जोशी अपनी मां के साथ स्कूटी में मैक्सटन स्कूल जा रही थी। तभी डंपर के पिछले हिस्से में स्कूटी टकराने से मां बेटी छिटक गई। मौके पर बेटी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। साथ ही चालक को भी हिरासत में लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर भेज दिया गया है। 

Previous post दहेज की मांग को लेकर हैवान बने ससुराली, मायके में घुसकर महिला को किया अधमरा
Next post जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डेटोल हाईजीनिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ