भारतीय वायु सेना मिग विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Spread the love

देहरादून: राजस्थान के भरतपुर जिले में भारतीय वायु सेना मिग विमान के क्रैश होने से हड़कंप मच गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची। टीम हादसे के कारणों का पता लगा रही है। नगला बीजा के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे अचानक से आसमान में से लहराता हुआ एक फाइटर प्लेन आबादी के बाहर गांव के खेतों में गिर गया। प्लेन क्रैश की आवाज से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। गांव के बाहर जगह-जगह प्लेन के टुकड़े बिखरे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि प्लेन क्रैश के मलबे में कहीं भी पायलट या अन्य घायल नजर नहीं आया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दुर्घटना से पहले पायलट, प्लेन से सुरक्षित बाहर निकल गया होगा। हालांकि, इस पूरी घटना को लेकर अभी तक रक्षा विभाग या हवाई सेना की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसा होने की सूचना मिली है। पता लगाया जा रहा है कि कौन सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

Previous post आचार्य बालकृष्ण को यज्ञ का निमंत्रण देने पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Next post भाजपा महिला मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त