अनिल एंटनी ने दिया इस्तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी

Spread the love

देहरादून: कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस पार्टी को से इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने यह फैसला पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के बाद मिली धमकियों के चलते लिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी|

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “मैंने कांग्रेस से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मुझपर एक ट्वीट को वापस लेने के लिए असहिष्णुता से दबाव बनाया जा रहा था। वह भी उनकी तरफ से जो अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़े होने की बात करते हैं। मैंने मना कर दिया।

वहीं इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि आपके पास आपके नेता राहुल गांधी हैं जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक प्यार का संदेश फैला रहे हैं और उनके समर्थक उनके द्वारा हासिल की जा रही हर चीज को तोड़ रहे हैं।  

अनिल एंटनी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ, खासकर कांग्रेस के कुछ कोनों से, जिसने मुझे बहुत आहत किया है। मेरे ट्वीट के बाद, मुझे रात भर धमकी भरे कॉल और नफरत भरे संदेश मिल रहे थे। अनिल एंटनी ने कहा कि मैं जहां से आता हूं, मुझे नहीं लगता कि ये वे लोग हैं जिनके साथ मुझे काम करना चाहिए। यह देखना बहुत निराशाजनक है कि यह कहां पहुंच गया है। 

Previous post पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति के साथ की बैठक
Next post आपदा प्रभावितों की व्यथा सुनने जोशीमठ पहुंचेंगे राहुल गांधी, सियासी गलियारे में मची हलचल