महिला की करंट लगने से हुई मौत

Spread the love

देहरादून: कोटद्वार में मंगलवार सुबह जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला का बिजली के तार से करंट लग गया| ग्रामीण आनन-फानन महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां महिला की मृत्यु हो गयी। इस पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 10 बजे की है। भाबर क्षेत्र की कलालघाटी की रहने वाली गीता देवी(53) जंगल गई थी। चारा पत्ती तोड़ने के दौरान महिला वहां लटके बिजली के तार की चपेट में आ गई। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। वहीं, डॉक्टर ने भी समय पर उपचार शरू नहीं किया। इसके बाद परिजनों ने बेस अस्पताल में खूब हंगामा किया। 

Previous post बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,दो आतंकी ढेर
Next post पलायन को रोकने व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक