होटल बिग डैडी में हुई फायरिंग मामले में जदयू विधायक का बेटा गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून: भागलपुर में जमीनी विवाद को लेकर होटल बिग डैडी में हुई फायरिंग मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे और होटल मालिक आशीष मंडल को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट हाजत ले जाया गया है। आशीष मंडल को भागलपुर की मेयर प्रत्याशी सविता देवी के बरारी हाउसिंग बोर्ड स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया है।

एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि अशीष मंडल होटल बिग डैडी परिसर में हुई फायरिंग की घटना का मुख्य आरोपी है। चुनाव कार्य के लिए यह अपने ठिकाने से बाहर निकला। घटना के बाद से इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। बरारी के एक मकान से गठित एसआइटी ने गिरफ्तारी की है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। अशीष मंडल को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Previous post केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों का लिया जायजा, मॉक ड्रिल शुरू
Next post युवाओं को दिया लोक सेवा आयोग ने नए साल का तौफा, जारी किया परीक्षा कैलेंडर