स्टेटस पर किए कमेंट से छिड़ा विवाद, बीच सड़क में लड़की की लाठी-डंडों से की पिटाई

Spread the love

देहरादून: युवतियों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है I मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने से शहर में हडकंप मच गया है I जिसके बाद पुलिस ने युवतियों के खिलाफ कार्रवाई की I

दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र रामपुर गांव निवासी एक युवती डांसर है। कुछ दिन पहले उसने फेसबुक पर स्टेटस डाला। जिसपर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ला निवासी एक युवती ने कुछ टिप्पणी कर दी थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद छिड़ गया I

इसके बाद 23 दिसंबर को पठानपुरा निवासी युवती रामपुर गांव की तरफ किसी काम से आई थी। इसी दौरान रामपुर गांव निवासी युवती ने उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी। साथ ही उसने पिटाई का वीडियो बनाकर इसे इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया। इसे लेकर पठानपुरा मोहल्ला निवासी युवती और उसकी बहन आक्रोशित थी।

इस घटना के अगले दिन यानी 24 दिसंबर की रात को रामपुर गांव निवासी युवती सिविल लाइंस में किसी काम से आई थी।सिविल लाइंस में होटल सेंटर प्वाइंट के पास पठानपुरा की दोनों बहनों ने अपनी मेहवड़ निवासी साथी के साथ मिलकर रामपुर गांव की युवती को घेर लिया। तीनों ने मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी बीच किसी ने सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया।

इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने इसकी जांच के निर्देश दिए। जांच में पता चला कि यह वीडियो सेंटर प्वाइंट होटल के पास का ही है। जिसके बाद उन्होंने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को युवतियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने इन युवतियों को चिन्हित कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि युवतियों पर 81 पुलिस एक्ट में चालान कार्रवाई की गई है।

Previous post धर्मांतरण के विरोध में व्यापार मंडल ने किया धरना प्रर्शन
Next post तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, पुलिस ने किये अहम खुलासे