धर्मांतरण के विरोध में व्यापार मंडल ने किया धरना प्रर्शन

Spread the love

देहरादून: धर्मांतरण के विरोध में आज सोमवार को पुरोला नगर व्यापार मंडल की ओर से क्षेत्र में बाजार बंद रखा गया हैं। इस दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहिंगे। वहीं, व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रर्शन किया। प्रदर्शन में विभिन्न हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं। कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की हैं।

उन्होने ग्रामीणों सहित कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों पर मुकदमे दर्ज करने का भी विरोध किया हैं। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मांगे पूरी न होने पर रवांई घाटी में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि कुछ बाहरी लोगों द्वारा गरीबों को लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारी तहसील में धरना देंगे। 

Previous post सीएम धामी ने किया शहीद उधमसिंह के शौर्य गाथा को याद
Next post स्टेटस पर किए कमेंट से छिड़ा विवाद, बीच सड़क में लड़की की लाठी-डंडों से की पिटाई