सतपाल महाराज के किए फर्जी हस्ताक्षर, निजी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव आईपी सिंह और पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया| मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर किए जाने के मामले में उनपर जांच बैठाई गई| 

सतपाल महाराज  के निजी सचिव आईपी सिंह और पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ की ओर से मामले में तहरीर की गई है।

कैबिनेट मंत्री के विदेश दौरे के दौरान निजी सचिव आईपी सिंह ने उनके फर्जी डिजिटल सिग्नेचर कर दिए थे। पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद का विभागाध्यक्ष के पद के लिए आईपी सिंह ने ही अनुमोदन कर दिया था। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी। 

Previous post 20 हजार कर्मचारियों को निकाल सकता है अमेजन
Next post भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी के सामने युवक ने खुद को लगाई आग