पिटबुल का शिकार बना नौ साल का बच्चा, हाथ और पैर का नोचा मांस

Spread the love

देहरादून: कनखल क्षेत्र में एक बच्चे पर पड़ोस के पिटबुल डॉग ने हमला कर उसे घायल कर दिया। कुत्ते ने उसके हाथ और पैर से मांस नोच दिया। बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। परिजनों ने पड़ोसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस के मुताबिक, विशाल गुप्ता निवासी शेखपुरा कनखल का नौ वर्षीय पुत्र ज्योतिर गुप्ता शनिवार को अपनी बुआ के घर मिश्रा गार्डन गया हुआ था। विशाल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले शुभम राम चंदवानी के घर से आए पिटबुल डॉग ने घर के बाहर खेल रहे उनके बेटे पर हमला कर दिया।

आरोप लगाया कि डॉग ने कई जगह नोचकर घायल कर दिया है। कई बार पड़ोसियों को कुत्ते को खोलकर न रखने की बात कही जा चुकी है। सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। 

Previous post विपिन रावत की हत्या के आरोपी पति- पत्नी गिरफ्तार
Next post सपा नेता ने भाजपा पर मतदाताओं से मारपीट करने का लगाया आरोप