बरात में शामिल कार हुई हादसे का शिकार, चार लोगों की मौत

Spread the love

देहरादून: बरात में शामिल एक कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई I सूचना मिलने पर 108 कर्मियों के साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

शनिवार सुबह धौलछीना के जमराड़ी बैंड के पास बखरियाटांड़ा में बरात की एक कार गहरी खाई में गिर गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद 108 कर्मियों के साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई।

108 सेवा से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले दूल्हे के परिजन हैं। वहीं टीम घायलों के रेस्क्यू में जुटी है। 108 सेवा के जिला प्रभारी लोकेश जोशी ने बताया कि फिलहाल मृतकों व घायलों का नाम पता नहीं चल सका है। बरात काफलीगैर से पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग गई थी। वापसी में बरात की एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई।

Previous post अंकिता हत्याकांड: 51 दिन से ऋषिकेश में चल रहे आमरण अनशन के बाद प्रदर्शनकारी पहुंचे राजभवन
Next post अंकिता हत्याकांड: 51 दिन से ऋषिकेश में चल रहे आमरण अनशन के बाद प्रदर्शनकारी पहुंचे राजभवन