राशन डिपो में निकली 10000 पदों पर भर्ती, आने वाली है लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई

Spread the love

पंजाब खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग ने 10 हजार पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के राशन डिपो और फेयर प्राइज शॉप डीलरों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन चल रही है। हालांकि अब फॉर्म भरने के लिए ज्यादा समय नहीं है। लास्ट डेट 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट foodsuppb.gov.in की मदद से फटाफट फॉर्म भर सकते हैं।

पंजाब राशन डिपो की इस भर्ती में शामिल होने की योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। वहीं आयुसीमा भी पंजाब सरकार के नियमों के मुताबिक रहेंगे। इसकी विस्तृत डिटेल्स अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती के आधिकारिक नोटिरिकेशन से भी चेक की जा सकती है।

सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ फूड सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेसर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां अपने जिले से संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र से डाउनलोड करें।
आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
पूरा किया गया आवेदन पत्र संबंधित जिला के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले कार्यालय में जमा करा दें

Previous post चारधाम में आने वाले यात्रियों को ना हो किसी भी तरह की असुविधा इस बात को गांठ बांध लेंः डीएम
Next post उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, यहां होगी हल्की बारिश, मौसम होगा सुहावना