देवप्रयाग में THAR अलकनंदा नदी में गिरी, दर्दनाक हादसे में दंपति और 2 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

Spread the love

उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार तड़के एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के नदी में गिरने से उसमें सवार छह लोगों में से पांच की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। देवप्रयाग थाने के प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सुबह करीब छह बजे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगवान गांव के पास महिंद्रा थार दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस एसयूवी में छह लोग सवार थे।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने एक महिला को बचा लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, फरीदाबाद का रहने वाला यह परिवार उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।

इस हादसे में मृतकों की पहचान सुनील गुसाईं (44), उनकी पत्नी मीना, उनके बेटे धैर्य (14) और बेटी सुजल (12) और मदन सिंह गुसाईं के बेटे आदित्य (16) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आदित्य की मां अनीता को बचा लिया गया और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Previous post सुनवाई का अवसर दिए बिना बस्तियों को तोड़ा जाना न्यायोचित नहीं: उच्च न्यायालय
Next post बारिश से फिर से लौटी ठंड, चमोली समेत इन जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट