भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी संग पहुंचे देहरादून…

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी के साथ मंगलवार दोपहर तीन बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह पुलिस सुरक्षा के बीच ऋषिकेश के लिए रवाना हुए।

जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन से जब वह पुलिस सुरक्षा के बीच बाहर निकले तो उनको देखने व उनके साथ सेल्फी लेने के लिए प्रशंसक उत्सुक दिखे। उसके बाद वह ऋषिकेश (Dhoni in Dehradun) के लिए रवाना हुए।

ऋषभ पंत की बहन की है शादी
बताया जा रहा है कि बुधवार को वह क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन की शादी में शामिल होने के लिए रुड़की के लिए रवाना होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जुड़ाव उत्तराखंड से हमेशा रहा है और वह अपने परिवार के साथ अपने गांव भी आते रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साक्षी पंत बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं। शादी मसूरी में हो रही है और दो दिन यानी 11-12 मार्च तक ग्रैंड सेलिब्रेशन चलेगा। इस शादी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और अब धोनी भी शामिल होंगे। मतलब इंडियन क्रिकेट की आधी टीम वहीं दिखने वाली है।

Previous post रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनेगा चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर…
Next post मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी के प्रमुख नेताओं को दी होली की शुभकामनाएं…