चमोली, रुद्रप्रयाग समेत पांच जिलों में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी…

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड के पांच जिलों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। होली के त्यौहार पर बादल जमकर बरसने वाले हैं।

आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इन जनपदों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है। बर्फबारी से तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।

हालांकि निचले इलाकों के तापमान में इसका असर कम ही दिखाई देगा। देहरादून में मंगलवार को धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र ने 13 मार्च से 16 मार्च तक प्रदेश भर में बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि 17 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है। वहीं इन क्षेत्रों में 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 मार्च के लिए हरिद्वार और उधम सिंह नगर के अलावा अन्य सभी 11 जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Previous post मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी के प्रमुख नेताओं को दी होली की शुभकामनाएं…
Next post प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक