चमोली जनपद के नारायणबगड़ ब्लॉक में सेवा इंटरनेशनल ने बाटे मधुमक्खी के बक्से

Spread the love

चमोली जनपद के नारायणबगड़ ब्लॉक के खेंतोली खाल के ग्राम सैंज जाख पाट्यों में सेवा इंटरनेशनल ने 10 लाभार्थीयों को मधुमक्खी के बक्से बांटे साथ ही उपकरणों का भी वितरण किया जो मौन पालन में काम आते हैं।

मौनगृह वितरण कार्यक्रम में संस्था के समन्वयक संजय बुटोला ने बताया कि सेवा इंटरनेशन द्वारा पहले खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से 25लाभार्थियों को मौन पालन का परीक्षण उत्तरकाशी से आए प्रशिक्षक दिनेश भट्ट ने दिया । प्रशिक्षण के दौरान उन्हें शिमली स्थित खादी की मौनपालन की यूनिट का भ्रमण भी करवाया गया जहां उन्होंने बॉक्स का निरीक्षण के साथ साथ हनी प्रोसेसिंग यूनिट व पैकिंग की जानकारी भी दी गई ।

Previous post उत्तरकाशी: जिला खान अधिकारी ने रवाडा केडिगाड़ में मोबाइल स्टोन क्रेशर को सीज किया…
Next post जोशियाड़ा की प्रसूता को हेली एम्बुलेंस से प्रसव के लिए पहुंचाया गया एम्स ऋषिकेश…