साईं सृजन पटल पत्रिका के माध्यम से मिल रहा उत्तराखंड की प्रतिभाओं को सम्मान : प्रो.उनियाल

Spread the love

देहरादून, 3 दिसंबर: दून विश्वविद्यालय परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.आनंद सिंह उनियाल को संपादक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने साईं सृजन पटल का नवीनतम अंक (नवंबर 2024) भेंट किया। प्रो.उनियाल ने कहा कि सेवा निवृत्ति के पश्चात प्रो.तलवाड़ द्वारा किया जा रहा यह कार्य उनकी सृजनात्मक सोच का परिचायक है। पत्रिका के माध्यम से उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं समाज के सम्मुख प्रस्तुत कर रहे हैं।उतराखंड राज्य अपनी स्थापना के 25 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।

संपूर्ण भारतवर्ष में उतराखंड की विविधतापूर्ण धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य की अनूठी पहचान है और उसे पत्रिका के रूप में संकलित कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसके लिए संपादक प्रो.तलवाड़,सहायक अंकित तिवारी सहित उच्च शिक्षा के प्राध्यापक साधुवाद के पात्र हैं। संपादक प्रो.तलवाड़ ने कहा कि पत्रिका को सभी का भरपूर स्नेह और प्यार मिल रहा है,जिससे हमारी टीम का उत्साहवर्धन हो रहा है। इस अवसर पर उप निदेशक डा. ममता नैथानी भी उपस्थित रही।

Previous post बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुविधा, UPCL के टोल फ्री नंबर पर मिलेगी हर जानकारी…
Next post आईटीबीपी में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा! कांस्टेबल, इंस्पेक्टर, SI की भर्ती आई…