प्रवर्तन कार्यवाही में 58 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान…

Spread the love

नैनीताल: परिवहन विभाग के द्वारा दो दिनों की प्रवर्तन कार्रवाई में 102 वाहनों का चालान किए जिसमें 58 ओवरस्पीड के अभियोग में चालान किए गए। इसमें कार, बस, ट्रक आदि वाहन सम्मिलित है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र एवं परिवहन कर अधिकारी श्री गोविंद के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई की गई। इस प्रवर्तन कार्यवाही में परमिट शर्तों के उल्लंघन, टैक्स, फिटनेस, हेलमेट, सीट बेल्ट , भार वाहन में सवारियो का परिवहन आदि के साथ साथ 58 वाहनों के निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में वाहन संचालन के अभियोग में की गयी।

इस अवसर पर सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र, परिवहन कर अधिकारी गोविंद के साथ-साथ परिवहन विभाग के चंदन सुपयाल, गिरीश कांडपाल, देव सिंह, चंदन ढेला, अरविंद हांकी आदि सम्मिलित रहे।

Previous post जनता दर्शन कार्यक्रम में 153 शिकायतें प्राप्त हुई, डीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
Next post विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने विधानसभा में चल रहे नव निर्माण कार्यों का अवलोकन किया…