ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत

Spread the love

देहरादून। देर रात प्रेमनगर में खड़े ट्रक से बाइक टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुभमपाल निवासी शेरपुर शिमला बाईपास रोड रात करीब 11 बजे प्रेमनगर से अपने घर की तरफ आ रहा था। हिमगिरी कालेज के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था, जिस पर इंडीकेटर भी नहीं चल रहे थे।
अंधेरा अधिक होने के चलते बाइक ट्रक से जा टकराई, जिसके कारण शुभम पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मृतक के भाई सुनील पाल की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Previous post कांग्रेस के राजनीतिक स्वार्थो का खामियाजा भुगत रहा पूरा प्रदेशः महेन्द्र भट्ट
Next post टैक्सी चालक व घोड़ा संचालकों के विवाद के बाद देर रात टैक्सी चालक से मारपीट,माहोल गर्म