पेयजल योजनाओं के लिए सभी शहरों के मास्टर प्लान करें तैयार: मुख्य सचिव

Spread the love

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने व्यय वित्त समिति की बैठक ली। इस मौके पर सूबे के कई जनपदों व कश्बों में पेयजल योजनाओं व जलापूर्ति की स्वीकृति प्रदान की गईI वहीं मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पेयजल योजनाओं को लेकर राज्य में सभी शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जांयI

सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान राज्य सेक्टर के अन्तर्गत जनपद देहरादून नगर निगम क्षेत्र लाडपुर स्थित रिंग रोड में 500.32 लाख लागत की जलापूर्ति योजना, अमृत – 02 योजनान्तर्गत जनपद चम्पावत में 946.63 लाख लागत की बनबसा नगर जलापूर्ति योजना, जनपद पौड़ी में 2556.38 लाख लागत की सतपुली पेयजल योजना और जनपद चमोली में 3245.00 लाख लागत की गौचर पेयजल योजना के पुनर्निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई।

मुख्य सचिव ने पेयजल योजनाओं के लिए पूरे शहरों के मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में नई योजना और पुरानी योजना जो जोड़ने में समस्याएं नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं में स्रोतों को स्थिर बनाए रखने के लिए तंत्र विकसित किया जाए। उन्होंने जनपद देहरादून में लाडपुर क्षेत्र की जलापूर्ति योजना में भविष्य ने शुरू होने वाली सोंग बांध गुरुत्व आधारित योजना के अंतर्गत कनेक्शन आदि का प्राविधान सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि आमजन को दिए जाने वाले कनेक्शन के लिए जल संस्थान द्वारा न्यूनतम चार्ज आसान किश्तों में बिल के साथ जोड़कर लिया जाए। उन्होंने सभी योजनाओं के अंतर्गत मीटर अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि इससे पानी का दुरुपयोग कम होगा।

इस अवसर पर सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी एवं अपर सचिव श्री उदयराज सिंह सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग

Previous post सीएम धामी ने नंदन सिंह बिष्ट के निधन पर जताया शोक
Next post टैक्स चोरी को लेकर ईडी की कंपनी में छापा