टैक्स चोरी को लेकर ईडी की कंपनी में छापा

Spread the love

रुद्रपुर: मंगलवार सुबह सिडकुल की एक कंपनी में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली और देहरादून की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम सुबह करीब आठ बजे सिडकुल की पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी में टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स चोरी को लेकर छापा मारा गया है।

एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के का कहना है की इनकम टैक्स टीम को छापे की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस की टीम उन्हें उपल्ब्ध कराई गई है। इसके अलावा इस मामले में और कोई जानकारी नहीं है। वहीं, कंपनी का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया है। जिसके बाद सभी कर्मचारी प्लांट से बाहर आकर खड़े हो गए हैं। 

Previous post गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई अस्था की डूबकी
Next post बाघिन का शिकार करने की कोशिश नाकाम, जांच के आदेश जारी