जंतर मंतर से हटाए गए पहलवान, पुलिस से झड़प, कार्रवाई पर उठे सवाल

Spread the love

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ओलंपिक मेडल विजेता पहलवानों समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर अलग-अलग स्थानों पर रखा है।जंतर-मंतर पर जिस समय ये कार्रवाई चल रही थी लगभग उसी समय यहां से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव-निर्मित संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे।
महिला पहलवानों ने अपने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की थी। लेकिन भारत सरकार के किसी मंत्री ने अभी इस विषय पर कुछ नहीं कहा है।पुलिस टीमें हिरासत में लेने के बाद पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को अलग-अलग थानों में लेकर गई हैं।
दिल्ली के वसंत कुंज थाने में भी कई प्रदर्शनकारियों को लाया गया है. मेरठ से आई एक महिला गीता चैधरी ने बताया कि“मेरठ से हम पांच छह महिलाएं शनिवार रात आठ बजे जंतर मंतर पर पहलवानों का साथ देने के लिए आई थीं। पुलिस मेरे बाकी साथियों को अलग अलग थाने में लेकर गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आज जो किया वो गलत है। हमें घसीटा गया। जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक घर वापस नहीं जाएंगे।इ”ससे पहले एक ट्वीट करके साक्षी मलिक ने बताया कि सभी पहलवानों और बुजुर्गों माताओं को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस ने जंतर मंतर पर हमारा मोर्चा उखाड़ना शुरू कर दिया है। हमारा सामान उठाया जा रहा है। ये कैसी गुंडागर्दी है।

Previous post गांव के निकट नजर आए दो बाघ,ग्रामीणों ने घरों में दुबकर बचाई जान
Next post सीएम धामी ने नंदन सिंह बिष्ट के निधन पर जताया शोक