हृदय गति रुकने से दो यात्रियों की मौत

Spread the love

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओ की रविवार सुबह हार्टअटैक से मौत हो गई। अब तक 14 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

चार धाम यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से तीर्थयात्रियों की मौत का सिलसिला जारी है। यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में रविवार को दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। किन्तु इलाज से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों श्ऱद्धालुओं के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यात्रा के दौरान अब तक हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या 14 हो चुकी है।

Previous post सुप्रसिद्ध अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया पहुंची बदरीनाथ धाम
Next post पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड के बीच मारपीट का वीडियो वायरल