तांशीपुर झाल में मिला बड़े भाई का शव,छोटे की तलाश जारी

Spread the love

रुड़की। गंगनहर में पुलिस से छूटकर गंगनहर में कूदने वाले युवक शोएब के बड़े भाई आवेश का शव पुलिस ने तांशीपुर झाल मंगलोर से बरामद कर लिया है। वहीं शोएब को तलाशने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। कलियर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आवेश और उसका छोटा भाई शोएब निवासी गांव माल्ली थाना गागलहेड़ी अपने दोस्तों के साथ 14 मई को कलियर आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर छोटे भाई शोएब ने बड़े भाई आवेश को गंगनहर में धक्का दे दिया था।
16 मई को गागलहेड़ी थाना पुलिस की टीम शोएब को लेकर बाजूहेडी में आई थी। जिससे कि घटनास्थल को तस्दीक किया जा सके। इसी दौरान वह पुलिस से छूटकर गंगनहर में कूद गया था। परिवार के लोगों ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। गागलहेड़ी थाना पुलिस की टीम कलियर पुलिस के साथ मिलकर दोनों भाइयों की गंग नहर में किया। गुरुवार को तीसरे दिन भी दोनों भाइयों की गंगनहर में तलाश की गई।

Previous post रूड़की विधायक के होटल में लगी आग,मची अफरा-तफरी
Next post नशीली दवाओं की बड़ी खेंप सहित दो दबोचे