तीन युवकों पर गुलदार ने किया हमला, दो हायर सेंटर रेफर

Spread the love

रुड़की: आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया I बताया जा रहा है कि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, एक युवक को हल्की चोटे आई है।

घटना मंगलवार देर रात की है। तीनों युवक आम के बाग की रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। उस समय बाग में नवाब व मोनिश और साजेब रखवाली कर रहे थे। मोनिश और नवाब गंभीर रूप से घायल हो गए और साजे को हल्की चोंटें आई। गुलदार ने युवकों पर पंजों और दांतों से हमला कर बुरी तरह घायल किया। जानकारी मिलने पर परिजनों व ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई।

पहले घायलों को भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से दो को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया I वन रेंजर विनय राठी ने गांव पहुंचकर जानकारी ली। गुलदार की तलाश में टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। 

 बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय बाद गुलदार को देखा गया है। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। 

Previous post कार्तिकेय स्वामी मंदिर में भव्य आयोजन, पर्यटन मंत्री ने की पूजा-अर्चना
Next post काबीना मंत्री परिवार समेत पैदल यमुनोत्री धाम के लिए हुई रवाना