किशोर ने नदी में कूदकर दी जान, परिवार से कहासुनी से हुआ था नाराज

Spread the love

नैनीताल: परिवार में हुई मामूली कहासुनी को लेकर एक किशोर ने कोसी नदी के नए पुल से छलांग लगा दी। रात में ही लोगों ने किशोर को नदी से निकाला और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय भानु कश्यप (पुत्र कुंवर पाल कश्यप मोतीमहल) का रहने वाला था। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया बुधवार की रात करीब 10 बजे के आसपास किशोर कोसी नदी पुल के ऊपर से कूद गया था। जिसकी सूचना मिलने पर किशोर को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कोतवाल ने बताया कि किशोर की परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर उसके द्वारा यह कदम उठाया गया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

Previous post आतंक का पर्याय बना गुलदार हुआ पिंजरे में कैद
Next post कैबिनेट मंत्री के बयान से भड़के शिक्षक