दोपहर बाद बद्रीनाथ में हुई बारिश

Spread the love

देहरादून: प्रदेश में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। कहीं चटख धूप गर्मी का एहसास कराने लगी है तो कहीं बौछारें के कारण ठिठुरन बनी हुई है। मंगलवार को तड़के से ही देहरादून में बादल और धूप की आंख मिचैली जारी रही। वहीं दोपहर बाद बदरीनाथ में मौसम बदल गया। पहाड़ियों पर कोहरा छा गया और बारिश होने लगी।

इससे पहले 8 मई सोमवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और पारे में इजाफा हुआ। जबकि, बदरीनाथ-केदारनाथ में हिमपात हुआ और गंगोत्री-यमुनोत्री में भी तीव्र बौछारें पड़ीं।

प्रदेश में बीते एक सप्ताह से बादलों और धूप की आंख मिचोली चल रही है। बीते दो दिन से भारी वर्षा व बर्फबारी से राहत है, लेकिन पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडराने का सिलसिला जारी है। सोमवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में चटख धूप खिली। जिससे पारे में करीब एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

Previous post श्रद्धालुओं का वाहन हाईवे पर पलटा, 17 घायल
Next post जंगल चारा पत्ती लेने गयी महिला को हाथी ने पटका, हालत गंभीर