उधमसिंह नगर में दो दर्जन से अधिक दरोगाओं के बदले कार्य क्षेत्र

Spread the love

रुद्रपुर: एसएसपी डॉ- मंजूनाथ टीसी ने कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जनपद के  26 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने को दरोगाओं के कार्य में बदलाव किया है।

जी दरोगाओं के स्थानांतरण किए गये हैं उनमें रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी को कोतवाली रुद्रपुर में एसएसआइ की जिम्मेदारी मिली। इसके अलावा एसआई केसी आर्य को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर,एसआई कमाल हसन एसएसआई प्रथम कोतवाली रुद्रपुर, एसआई कविंद्र शर्मा प्रभारी चौकी सरकड़ा कोतवाली सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप, एसआई महेश कांडपाल को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर,एसआई विक्रम सिंह धामी एसएसआई कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चौकी सरकंडा कोतवाली सितारगंज,एसआई गोविंद सिंह मेहता एसएसआई कोतवाली किच्छा से एसएसआई कोतवाली बाजपुर, एसआई संदीप सिंह पिलखवाल चौकी मंजुला कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा, एसआई होशियार सिंह प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी थाना कुंडा, एस शआई ललित बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर से प्रभारी चौकी मझोला कोतवाली खटीमा, एसआई भुवन जोशी एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर, एसआई कीर्ति बल्लभ भट्ट थाना पुलभट्टा से प्रभारी चौकी थाना झनकईया,  एसआई मनोज सिंह धोनी प्रभारी चौकी चूका थाना झनकईया, एस आई पंकज महर कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी झनकट कोतवाली खटीमा,एसआई प्रदीप कुमार भट्ट पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर, एसआई दीवान सिंह बिष्ट थाना दिनेशपुर से थाना आईटीआई, एसआई अनुराग सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली खटीमा, एसआई धर्मेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता,एसआई दरवान सिंह थाना नानकमत्ता से थाना पुलभट्टा, एसआई नवीन चन्द्र सुयाल पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर, एसआई पूरण सिंह थाना ट्रांजिट कैम्प से थाना गदरपुर,एसआई सुनील सिंह बिष्ट पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर, एसआई मनोज सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा, एसआई मुकेश मिश्रा पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर, एसआई बबीता गोस्वामी पुलिस लाइन से कोतवाली जसपुर, महिला एसआई प्रियंका टम्टा पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर स्थानांतरण किया गया है।

Previous post राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा पर दी शुभकामनाएं
Next post विश्व शांति के लिए तिब्बती समुदाय ने की नगर परिक्रमा