भाजपा की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

Spread the love

देहरादून: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेस भवन में हनुमान चालीसा का पाठ किया हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी लड़ाई व्यक्ति विशेष या दल से नहीं बल्कि विचारधाराओं की लड़ाई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस मुख्यालय में बवाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई व्यक्ति विशेष या दल से नहीं, विचारधाराओं की है। लोकतंत्र में बहुदलीय प्रणाली होती है।

उन्होंने कहा कि उनकी विचारधाराओं में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन जिस तरह सोशल मीडिया पर उत्तेजनात्मक और भड़काऊ पोस्ट बजरंग दल ने कांग्रेस पार्टी के लिए किए हैं वह कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती। माहरा ने कहा कि बजरंग दल के लोगों ने कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करने का प्रयास किया और नारेबाजी की उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

Previous post मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम परिवार सहित पहुंचे चकराता
Next post कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा रही भाजपा महिला मोर्चा