एयरपोर्ट मे पास जंगल में मिला शव, हत्या की आशंका

Spread the love

देहरादून : डाईवाला में जौलीग्रांट एयर पोर्ट के पास झाडियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया इसे हत्या माना जा रहा हैI पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैI वहीं पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह डोईवाला के जौलीग्रांट में एक युवक की लाश बरामद हुई। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना कोठारी मोहल्ले की सड़क से लगभग 80 मीटर दूर की है।

मामले के मुताबिक मोहल्ले की महिलाओं ने छत से देखा कि झाड़ियों में एक युवक का शव पडा हुआ है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। युवक ने नीली जींस पहनी है जो नीचे की और सरकी हुई है। इस युवक की पहचान धर्मेंद्र गैरोला के रूप में की गई है। यह मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के दोगी पटृी का रहने वाला बताया जा रहा है। यह वर्तमान में दुर्गा चौक स्थित एक मकान में किराये पर रह रहा था।

बीते रोज जौलीग्रांट पुलिस चौकी में धर्मेंद्र गैरोला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस घटना की जानकारी मिलने पर डोईवाला इंस्पेक्टर राजेश शाह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गये। डोईवाला कोतवाली राजेश शाह ने बताया कि मृतक बेरोजगार होने के नशा करने का आदी था। बताया कि मृतक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गयी थी, यहां पर उसको घसीट कर लाया गया है। पुलिस अब हत्या के कारणों की जांच कर रही है कि हत्या कहां पर हुई व हत्या करने वालों के साथ मृतक की क्या दुश्मनी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Previous post मुख्य सचिव ने किया ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल का शुभारम्भ
Next post खाई में गिरी कार्यक्रम से लौट रही कार, एक की मौत, पांच घायल