दो घरों में चोरों का धावा,नकदी और जेवरात चोरी

Spread the love

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर वहां से स्वर्णाभूषणों समेत हजारों की नगदी व अन्य सामान ले उड़े। पीडितों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में मलिक का बगीचा निवासी दिलशाद पुत्र शमशाद ने कहा है कि बीती रात परिवारजन खाना खाने के बाद सो गए। इस बीच चोरों ने घर में सेंध लगा दी। अगली प्रातः जब परिवारजन जागे तो सारा सामान अस्त-व्यस्त देख पैरों तले जमीन खिसक गई। चोर घर से 12 हजार रुपये की नकदी, सोने की अंगूठी, गलें की पेंडिल, नथ, कान के झुमके, चांदी के बिछुए आदि ले उड़े।

वहीं चोरों ने दूसरी वारदात को चोरगलिया रोड में अंजाम दिया। यहां चोरों ने अरशद खान पुत्र युसूफ खान के घर में धावा बोल दिया। चोर घर में रखे तीन मोबाइल फोन ले उड़े। चोरों ने इस वारदात को भी इतनी सफाई से अंजाम दिया कि घर के अंदर सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी। इन मामलों में पीडि़तों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous post मसूरी घूमने आए दो युवक खाई में गिरे, रेस्क्यू कर अस्पताल में कराया भर्ती
Next post तेज बारिश के चलते केदारधाम यात्रियों को रोका,बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड