नैनीताल हाईकोर्ट में तीन नए जजों की हुई नियुक्ति

Spread the love

नैनीताल: शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट के तीन नए न्यायधीश राकेश थपलियाल व पंकज पुरोहित तथा विवेक भारती शर्मा को औपचारिक रूप से नियुक्ति मिली I राष्ट्रपति की नियुक्ति, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद नवनियुक्त न्यायाधीशों को राज्यपाल की सहमति पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी की ओर से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा सहित महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता वीबीएस नेगी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, प्रमुख सचिव न्याय नरेंद्र दत्त, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट सहित पदमश्री अनिल जोशी आदि उपस्थित रहे।

Previous post नशे के 1360 कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार
Next post अंकिता हत्याकांड: गवाह के जेंडर को लेकर छिड़ा विवाद