पानी को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद, चली गोलियां, तीन घायल

Spread the love

हरिद्वार: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बिच झड़प हो गयी| मामला इतना बड़ा की दोनों के बिच जमकर गोलियां चली| इस दौरान दो लोग घायल हो गए| घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया हैं| पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं|

जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थितकी गांव की है। गांव के दो पक्षों के लोग अपने-अपने खेतों में पानी देने के लिए गए थे। एक पक्ष खेतों में निकलने वाले नाले से सिंचाई विभाग की ओर से आने वाला पानी अपने खेतों में पहुंचा रहा था तो दूसरा पक्ष उस नाले से निजी ट्यूबबैल का पानी अपने खेतों में ले जाने की बात करने लगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में नोकझौंक होने लगी। देखते ही देखते बात मारपीट तक जा पहुंची तो दोनों ओर से काफी संख्या में लोग खेतों में हथियार लेकर इकट्ठा हो गए।

जिस कारण दोनो ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। आसपास खेतों में काम करने वाले किसान भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीं बताया गया है कि दोनो ओर से धारदार हथियार से भी एक दूसरे पर हमला किया गया है। इस झगड़े में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

घायलों के नाम रमन पुत्र बिजेंद्र, प्रयकु पुत्र रंधावा व धर्मपाल पुत्र सहदेव बताए गए हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Previous post केदारनाथ यात्रा के लिए पुनः शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
Next post केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर दो से ढाई फीट बर्फ जमी, नहीं डगमगाई श्रद्धालुओं की आस्था