पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

Spread the love

देहरादून: भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। सात महिला पहलवानों ने अपने यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट पर याचिका दाखिल की है। मामले को गंभीर बताते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा।

बता दें, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ीयों ने रविवार (23 अप्रैल) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुचकर धरना-प्रदर्शन किया। पहलवानों ने जनवरी में भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Previous post नलों में आ रहे गंदे पानी से परेशान आमजन, सिटी मजिस्ट्रेट से की शिकायत
Next post भारत का पहला गाँव बना माणा, सीमा सड़क संगठन ने लगाया बोर्ड