संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत

Spread the love

हल्द्वानी: आंवला चौकी गेट के पास गौला नदी में खेल रही बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक ओर जहां उसकी डंपर की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं परिजन उसके साथ गलत हरकत होने का अंदेशा भी जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आंवला चैकी गेट निवासी श्रमिक अजय की सात वर्षीय पुत्री मोनिका आज गौला नदी में खेल रही थी। इस बीच अचानक वह चोट लगने से बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक ओर जहां उसकी डंपर की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं परिजन उसके साथ गलत हरकत होने का अंदेशा जता रहे हैं। बच्ची बालिका के मामा ने उसके साथ गलत हरकत होने की आशंका जताई है। इसे लेकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Previous post कंपनी के भीतर सुरक्षा गार्ड ने लगाई फांसी
Next post पेशावर विद्रोह दिवस पर चंद्र सिंह गढ़वाली को दी श्रद्धांजलि