हेलीकाॅप्टर के पंखे से टकराने से यूकाडा के अधिकारी की मौत

Spread the love

रूद्रप्रयाग:  केदारनाथ हेलीपैड में हेलीकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आने से एक यूकाडा अधिकारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक की इस हादसे के शिकार हुए हैं। घटना की जानकारी आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर केदारनाथ धाम में निरिक्षण करने पहुंचे यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए गए थे। रुद्रप्रयाग एसपी ने भी मामले की पुष्टि की है।

केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए अमित सैनी हेलीकॉप्टर की चपेट में आ गए। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई है।

एसडीआरएफ के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Previous post सीएम धामी ने किया सरखेत आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण
Next post गुप्ताकाशी-केदारनाथ मार्ग पर पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब