हाईकोर्ट ने गंगा में अवैध खनन के खिलाफ दायर याचिका पर की सुनवाई

Spread the love

नैनीताल: हाईकोर्ट ने शुक्रवार को गंगा में अवैध खनन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने प्रदेश सरकार को दस दिन में प्रदेश स्तरीय निगरानी कमेटी बनाई जाए और उसमें पर्यावरणविद्, ब्यूरोक्रेट्स एवं न्यायिक जगत के सेवानिवृत्त व स्वतंत्र लोगों को शामिल किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कोर्ट ने रायवाला से भोगपुर तक खनन पर लगी रोक को अगली तिथि तक बढ़ा दिया है।

राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसमें जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं। कोर्ट सरकार की ओर से गठित कमेटी से संतुष्ट नजर नहीं आई और प्रदेश सरकार को निर्देश दिए कि दोबारा से प्रदेश स्तरीय निगरानी कमेटी बनाई जाए और उसमें पर्यावरणविद्, ब्यूरोक्रेट्स एवं न्यायिक जगत के सेवानिवृत्त लोगों को शामिल किया जाए।

बता दें, मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार हरिद्वार की मातृ सदन व अन्य ने जनहित याचिकाएं दायर कर कहा था कि गंगा में रायवाला से भोगपुर के बीच अवैध खनन हो रहा है जिस पर रोक लगाई जाए।

dehradun nainital uttarakhand uttarakhand high court mining

अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें

https://www.facebook.com/plugins/like.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FAmarujala&width=300&layout=standard&action=like&size=small&show_faces=true&share=false&height=80

Previous post मुख्यमंत्री ने सुनी जन समस्याएं,अधिकारियों को दिये शीघ्र समाधान के निर्देश
Next post वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट