व्यापारियों का इंडियन बैंक पर प्रदर्शन, मैनेजर का किया घेराव

Spread the love

रुद्रपुर: व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में शहर के आर आर क्वाटर में स्थित इंडियन बैंक पहुंच प्रदर्शन किया। उन्होंने  प्रदर्शन के बाद मैनेजर का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने बैंक पर व्यापारी के खाते से अलग-अलग तरीको से रुपये काटने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने बैंक से खाता धारकों के काटे गए रुपये को वापस करने की मांग भी की I

बुधवार को  व्यपार मंडलश अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में शहर के व्यापारी और मेडिकल स्टोर संचालक इंडियन बैंक पहुचें। व्यापारियों ने बैंक पर व्यापारी के खाते से रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारियों के प्रदर्शन के चलते  बैंक में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि व्यापार करने के लिए व्यापारी बैंक से लिमिट लेते हैं। इसमें लिमिट का 10.9 फीसदी व्याज का प्रावधान है, लेकिन बैंक व्यापारियों से 16 फीसदी से अधिक ब्याज ले रहा है। साथ ही व्यापारियों की सहमति के बिना ही उनके अलग अलग तरीके के इंसोरेंस कर रुपये काटे जा रहे हैं।

इस मौके पर व्यापारी मंडल प्रदेश महामंत्री राजेश बंसल, आशू ग्रोवर, रमेश गुलाटी, रजत बत्रा, अनीश सुखीजा, सर्वेश अरोरा, राजीव अनेजा, सतीश अरोरा, अमित चिलाना, हेमंत चिलाना, आशीष बांगा,जुगल किशोर, अरुण पुंशी, श्रवण छाबड़ा, विशाल हुडिया, हरेंद्र पोपली आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Previous post मां की डांट से खफा युवती ने लगाई फांसी, हालत गंभीर
Next post लक्ष्य को पाने के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ना बहुत जरूरी: सीएम धामी