पत्नी के सर पर हुआ खून सवार, स्टील की रॉड से वार कर पति को सुलाया मौत की नींद

Spread the love

समय रहते इलाज मिलने पर बच सकती थी पति की जान

देहरादून: गुस्साई पत्नी ने पति को स्टील की रॉड से पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया I डेढ़ बजे से तड़पते हुए शाम साढ़े सात बजे तक पति का शव सीडियों में पड़ा रहा I

हत्यारोपित पत्नी गीता भनवाल ने पुलिस को बताया कि दोपहर में 10 वर्षीय बेटा दिव्यांशु स्कूल गया था और वह घर पर अकेली थी। करीब एक बजे पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। कपड़े उतारकर उसके करीब आने का प्रयास करने लगा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आक्रोश में आकर पत्नी ने खिड़की के पर्दे पर लगी स्टील की रॉड उतारकर पति के सीने व सिर पर छह-सात वार कर दिए।

बड़े भाई कुंदन ने बताया कि वह देर शाम काम से घर पहुंचे। जानवरों को चारा देने के बाद टीवी पर आइपीएल मैच देखने लगे। शाम साढ़े सात बजे उनका भतीजा ताई के पास आया और बताया कि पापा को मम्मी ने मार दिया है। इस पर वह तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो भाई की मौत हो चुकी थी। उसका शव खून से लथपथ था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सीओ सिटी का कहना है कि समय से लक्ष्मण को उपचार मिलता तो उसकी जान बच सकती थी।

मृतक लक्ष्मण सिंह भनवाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई कुंदन सिंह भनवाल मंडी में नौकरी करते हैं। दूसरे नंबर के भाई चंदन सिंह की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। लक्ष्मण और उसके भाई व भाभी अलग-अलग मकानों में रहते हैं।

वहीं देर रात सूचना पर सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, टीपी नगर चौकी इंचार्ज पंकज जोशी मौके पर पहुंचे और हत्यारोपित पत्नी को हिरासत में ले लिया। आज शव का पोस्टमार्टम होना है I जिसके बाद मामले की जाँच आगे बढाई जाएगी I

Previous post सीएम धामी की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने की बैठक
Next post गर्मी से मिलेगी राहत,अगले दो दिन कई जिलो में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट