छह दरोगाओं के तबादले, विनोद राणा बने त्यूणी थाना प्रभारी

Spread the love

देहरादून: छह दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर विनोद राणा को त्यूणी थाना प्रभारी बनाया गया है।

शनिवार को एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने छह दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए विनोद राणा को  त्यूणी थाना प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही आशीष रबियान को थाना प्रभारी त्यूणी से कोतवाली नगर, नरेन्द्र बिष्ट को थाना त्यूणी से प्रेमनगर, राकेश चौधरी को पुलिस कार्यालय से थाना त्यूणी, सतेन्द्र सिंह को थाना प्रेमनगर से चैकी प्रभारी इन्द्रा नगर थाना बसंत विहार, दुर्गेश कोठियाल को कोतवाली नगर से एसएसआई क्लेमनटाउन भेजा गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये गये हैं।

Previous post सीएम धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
Next post जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत, 14 की हालत गंभीर