एसटीएफ ने 25 हजार का ईनामी दबोचा

Spread the love

देहरादून: उत्तराखण्ड एसटीएफ ने 25 हजार के ईनामी बदमाश बचे सिंह को रामनगर नैनिताल से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पिछले साल से चार सौ बीसी के मामले में फरार चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार इनामी बदमाश के खिलाफ थाना रामनगर में चार सौबीसी का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने स्थानीय कई लोगों से लाखों रूपए की धोखाधड़ी की थी। आरोपी के खिलाफ रामनगर थाने मे कई मामले दर्ज थे। जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था।

गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि  फरारी के दौरान वह रामनगर से भागकर वृंदावन, हरिद्वार, बरेली इत्यादि जगहो में पुलिस से छिपकर रहा। किन्तु रामनगर आने पर वह गिरफ्तार कर लिया गया।  एसटीएफ की इस कार्यवाही में आरक्षी राजेन्द्र सिंह मेहरा व कृष्ण चन्द्र शर्मा (सविलाँस) की प्रमुख भूमिका रही। ईनामी अपराधियों के विरुद्ध एसटीएफ का गिरफ्तारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Previous post कोविड से निपटने को लेकर रुद्रप्रयाग स्वास्थ्य विभाग ने मौक ड्रिल कर की व्यवस्थाओं कि परख
Next post घर में शाॅट सर्किट के बाद गैस सिलिंडर फटा,पांच झुलसे