केदारनाथ धाम और गंगोत्री में हिमपात,तापमान गिरा

Spread the love

देहरादून: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शुक्रवार को बदरीनाथ-केदारनाथ सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। जिसके चलते यमुनोत्री धाम में रात को हिमपात हुआ। वहीं गंगोत्री धाम में वर्षा हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेशभर में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने की आशंका है। चोटियों पर हल्का हिमपात, निचले इलाकों में वर्षा-ओलावृष्टि होने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार बन रहे हैं। यह क्रम आगामी चार अप्रैल तक बना रह सकता है। ऐसे में तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है।

Previous post सड़क दुर्घटना में एक की मौत,एक गंभीर
Next post दहेज न लाने पर महिला की पिटाई, चुल्हे में सिर डालकर चेहरा जलाने का प्रयास