झमाझम बारिश ने फिर कराया ठंड का एहसास

Spread the love

हल्द्वानी : मौसम विभाग के पूर्व अनुसान के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। दून में बारिश से जनजीवन प्रभावित नजर आया।
बृहस्पतिवार रात मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश हो गई। जिसके बाद शुक्रवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश और सर्द हवाओं ने एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास कराया। बारिश से जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हुआ, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
उधर, नैनीताल में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। यहां तेज हवा के कारण कई जगह लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली भी गुल रही। सुबह से शाम तक नैनीताल और हल्द्वानी में तेज धूप खिली रही। लेकिन रात करीब नौ बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे तक नैनीताल और हल्द्वानी में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार भी मौसम का मिजाज बदले रहने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाने और गर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई थी।  विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और 16 डिग्री के आसपास रहेगा।

Previous post बेटे का बर्थडे मनाने के बाद सिपाही की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Next post आबकारी निति के मामले में उत्‍तराखंड सरकार को राहत